Faridabad/Alive News: एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अनिका गुप्ता ने लुधियाना में आयोजित मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। यह तीन दिवसीय टूर्नामेंट पंजाब के लुधियाना जिले के दोराहा शहर में सीबीएसई उत्तर क्षेत्र सी. बी. एस. ई. नॉर्थ जोन में आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर के चयनित खिलाडिय़ों ने हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया।
जिसमें ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अनिका गुप्ता ने अपने मुक्केबाजी का कौशल दिखाया। अनिका ने अंडर 17 आयु वर्ग की 75 किलोग्राम से ज्यादा की ओपन केटेगरी में कांस्य पदक जीता। विद्यालय के मुक्केबाजी कोच जितेंद्र कौशिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए अनिका ने कड़ी मेहनत के साथ पूरी तैयारी की थी और उसी मेहता का परिणाम है कि स्कूल की झोली में पदक आया है।
वहीं स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल ने अनिका गुप्ता को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि अनिका ने स्कूल को गौरवांवित किया है और उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में अनिका का लक्ष्य गोल्ड मैडल होगा। इस मौके पर विद्यालय के मैनेंजिग डायरेक्टर विनय गोयल के अलावा प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा, मैनेजर तेजप्रकाश पांडे और सारे स्टाफ ने अनिका की इस शानदार सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उसे प्रोत्सााहित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।