January 23, 2025

एसआरएस स्कूल की अनिका ने मुक्केबाजी प्रतियोगिता में किया बेहतरीन प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: सोनीपत में चल रही 56वीं एसजीएफआई प्रतियोगिता में एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 88 की छात्रा अनिका गुप्ता ने मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शहर व विद्यालय का नाम रोशन किया है। अनिका ने अंडर 17 आयु वर्ग के 80 किलोग्राम से अधिक भार के बालिका वर्ग में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। 

अनिका की इस सफलता पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल, प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा, विद्यालय प्रबंधक तेज प्रकाश पांडेय और समस्त विद्यालय स्टाफ ने शुभकामनाएंँ दी हैं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।