January 12, 2025

फसल का मुआवजा न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे किया जाम

Chandigarh/Alive News : बारिश के चलते नुकसान हुई फसल का मुआवजा न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने हिसार रोड स्तिथ नेशनल हाईवे 148बी पर जाम लगा दिया है और ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, वे जाम नहीं खोलेंगे। वहीं जाम के चलते नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई, जिससे राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

मिली जानकारी के अनुसार जाम की सूचना पाकर सदर पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण नहीं माने और जाम लगाए रखा है।