January 22, 2025

घर से नाराज होकर लापता हुई नाबालिग को तलाश कर परिजनों को सौंपा

Faridabad/Alive News: मिसिंग पर्सन सेल सेक्टर 30 पुलिस टीम एवं पुलिस चौकी संजय कॉलोनी ने 17 वर्षीय नाबालिग युवती को तलाश कर परिजनों के हवाले करने किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 17 वर्षीय युवती निवासी संजय कॉलोनी अपने घर से बिना बताए चली गई थी।

पुलिस के संज्ञान में मामला आने पर तुरंत प्रभाव से थाना मुजेसर में दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी। आज मिसिंग पर्सन सेल सेक्टर 30 एवं संजय कॉलोनी पुलिस टीम ने अथक प्रयास करने के बाद अपने सूत्रों के माध्यम से नाबालिग युवती को फरीदाबाद एरिया से बरामद करने में कामयाबी हासिल हुई है।

पूछताछ में सामने आया कि युवती माता पिता की किसी बात को लेकर नाराज होकर घर से निकल गई थी। प्रभारी पुलिस चौकी संजय कॉलोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती को परिजनों के हवाले कर दिया है।