January 23, 2025

घर से नाराज होकर निकली 14 वर्षीय नाबालिग को किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने घर से नाराज होकर निकली नाबालिग लड़की को उसके परिजनों तक पहुंचाने कार्य किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 5 जनवरी को लड़की के परिजनों ने पल्ला थाने में लड़की की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। लड़की के परिजनों ने बताया कि उनकी लड़की घर से बिना बताए कहीं चली गई है। उन्होंने उसे ढूंढने की हर संभव कोशिश की परंतु उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई।

लड़की के परिजनों ने बताया कि उन्होंने लड़की के दोस्तों तथा अपने रिश्तेदारों में हर जगह पूछताछ की। परंतु उन्हें लड़की के बारे में कोई सुराग नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करके लड़की की तलाश के लिए टीम गठित की गई और क्राइम ब्रांच कैट टीम को लड़की की तलाश करने के लिए सूचित किया गया। क्राइम ब्रांच की कैट टीम ने मामले में तकनीकी सहायता तथा गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कड़ी मशक्कत करते हुए लड़की के फरीदाबाद के सेक्टर 30 में होने का पता लगाया।