Entertainment/Alive News: 31 साल पुरानी और जबरदस्त कॉमेडी, ड्रामा से भरपूर अंदाज अपना अपना फिर से बडे पर्दे पर रिलीज होने वाली है। जी हां, सलमान खान और आमिर खान फिर से एक साथ थिएटर में नजर आने वाले हैं। 1994 में रिलीज हुई फिल्म अगले महीने याली अप्रैल 2025 में री-रिलीज होगी।
13 फरवरी को रिलीज किया जाएगा टीजर-
जैसे ही सोशल मीडिया पर फिल्म की री-रिलीज को लेकर खबर सामने आई है। वैसे ही लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। फैंस और सिनेमा प्रेमी इस खबर से काफी ज्यादा खुश हैं। जानकारी के अनुसार, अंदाज अपना अपना का टीजर कल यानी 13 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। इस मूवी में दोनों एक्टर की कॉमेडी को अपना दीवाना बना दिया था।
लगातार कई फिल्में हो रहीं री-रिलीज-
बीते कुछ सालों से देखा जा रहा है कि कुछ-कुछ फिल्मों को सिनेमाघरों में फिर से री-रिलीज किया जा रहा है। इसी कड़ी में 7 फरवरी को फ्लॉप हुई सनम तेरी कसम को री-रिलीज किया गया जो काफी अच्छी कमाई कर रही है और री-रिलीज पर इस फिल्म ने ताबतोड़ कमाई कर अपने ही रिकार्ड तोड़ दिए हैं।
फिल्म समीक्षक तरण आर्दश ने शेयर की फोटो-
अब कड़ी में सलमान खान और आमिर खान की मूवी अंदाज अपना अपना रि-रिलीज होने जा रही। फिल्म समीक्षक तरण आर्दश ने अपने इंस्टाग्राम पर अंदाज अपना अपना की री-रिलीज की ऑफिशियल जानकारी दी है। इस मूवी के 31 साल पूरे होने पर मेकर्स ने इसे फिर से दोबारा रिलीज करने की बात की है।
1994 में हुई थी फिल्म-
ऐसा माना जा रहा है कि भले ही 1994 में ये मूवी फ्लॉप रही थी, लेकिन री-रिलीज में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा सकती है। इस मूवी में इन दोनों सुपरस्टार्स के अलावा रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर और परेश रावल जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं।