November 16, 2024

स्वच्छता पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

Faridabad/Alive News : राष्ट्रीय विद्यार्थी सेवा संघ, वैश्य भारती पत्रिका एवं आई.आई.टी. कम्प्यूटर द्वारा 68 सरकारी स्कूलों के 350 विद्यार्थियो को स्वच्छता पर सुलेख प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता के स्कूल लेवल, जोनल लेवल एंव जिला स्तर पर प्रमाण-पत्र व मेडल पहनाकर पुरुस्कार दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे रामकुमार ने बताया कि फरीदाबाद जिले के 7 कलस्टारों अनंगपुर, मेवला-महाराजपुर, ओल्ड फरीदाबाद, भुपानी खेडी कला सराय ख्वाजा व तिलपत के 68 राजकीय विद्यालयों के 350 विद्यार्थियों को सुलेख प्रतियोगिता व निबंध स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के विजेताओं को आज के कार्यक्रम के मुख्यातिथि डी.सी.पी विक्रम कपुर और मंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।

डी.सी.पी विक्रम कपुर का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता आएगी और साथ ही बच्चे स्वच्छता के संदेश को आगे तक पहुंचाएगे, ऐसे कार्यक्रम सभी को मिलकर करने चाहिए।