November 16, 2024

एफएमएस स्कूल में डेंगू पर जागरूकता शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में क्यू0 आर0 जी0 अस्पताल द्वारा डेंगू बुखार से सम्बंधित जागरुकता के विषय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। क्यू0 आर0 जी0 अस्पताल के ई0एन0टी विषेषज्ञ डॉ0 सचिन गुप्ता ने विद्यार्थियों को ‘निवारण ईलाज से बेहतर है’ के बारे में अवगत कराया। उन्होनें विद्यार्थियों को डेंगू बुखार के कारणों एवं कैसे यह हमारे आस-पास फैलने से रोका जा सकता है के बारे में जागरुक कराया। डॉ0 गुप्ता ने विद्यार्थियों को सलाह दी कि इस रोग का ईलाज घर पर भी संभव है अत: इससे डरने की आवश्यकता नहीं है।

इनके अतिरिक्त सिविल अस्पताल के स्वास्थ्य निरीक्षक हरिंदर ने विद्यार्थियों को डेंगू बुखार के विषय में जानकारी देते हुए उनके लक्षणों एवं प्रकारों के बारे में बताया। उन्होनें विद्यार्थियों को एक बोतल में डेंगू मच्छरों के लार्वा को भी दिखाया। उन छात्रों को बैंड और बैज प्रदान किए गए जिन्होनें घातक डेंगू मच्छर के खिलाफ सैनानी बनने का वचन लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शषि बाला जी ने इस अवसर पर वहाँ उपस्थ्ति सभी षिक्षकों, विद्यार्थियों व विशेष आमंत्रित अतिथियों के साथ इस घातक बीमारी के खिलाफ लडऩे की शपथ ली।