Faridabad/Alive News : सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज यहां स्थानीय ओल्ड फरीदाबाद स्थित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला प्रशासन द्वारा राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन विभाग एवं हिपा गुरूग्राम के सौजन्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सम्बन्धित अन्वेषण अधिकारी अंकिता प्रसून ने बताया कि इस कार्यक्रम में छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अलावा इसी विषय से सम्बन्धित एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर विषय वक्ता डा. एम.पी.सिंह ने प्रमुख रूप से कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए छात्रों तथा अध्यापकों को भी ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी।
विद्यालय की प्राचार्या संदेश सोलंकी ने उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र ही देश का भविष्य होते हैं। अतः उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने व करवाने में पूर्ण सहयोग देना चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से आपदा प्रबन्धन रिसर्च अधिकारी, आपदा एवं बाढ़ राहत अधिकारी, स्कूल के अध्यापकगण एवं कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।