December 24, 2024

हेरोइन की तस्करी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र कुमार की टीम ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी के कब्जे से 8.35 ग्राम स्मैक, 2500रूपए नगद व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद हुई थी।

आरोपी अरुण कुमार को मुकदमें में पूछताछ के लिए अपराध शाखा टीम ने पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हेरोइन बेचने के सिंडिकेट ग्रुप को चलाता है। आरोपी नशा तस्करी के लिए कम उम्र के बच्चो का साथ लेता है। आरोपी देहरादून और बरेली से सस्ते पैसो में हेरोइन लाकर दिल्ली एनसीआर में बेचने का काम पिछले करीब 1 साल से कर रहा है। आरोपी ने हेरोइन बेचने का काम कम समय में अधिक पैसे काम ने के लालच में आकर शुरु किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी के अन्य साथियो की तलाश जारी है। जल्द गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।