January 22, 2025

नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने में अंबेडकर सोसाइटी कर रही है, उत्कृष्ट कार्य

Faridabad : बौद्ध विहार एनआईटी-3 स्थित डॉ बी.आर. अंबेडकर एजुकेशन सोसाइटी जैसी संस्थाएं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने हेतु जो संकल्प लिए हुए हैं। उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। यह विचार डॉ. बी.आर. अंबेडकर एजुकेशन सोसाइटी के प्रांगण में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंच कर संस्था में शिक्षा ग्रहण करने वाली महिलाओं एवं युवतियों व गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए निगम की महापौर सुमन बाला ने कहे।

सुमन बाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के क्रम में डॉ बी.आर. अंबेडकर सोसाइटी श्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट कार्य कर रही है। जिससे समाज की अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित बच्चों को अपनी ओर से पुरस्कार वितरित किए और अपने अनुभव साझा कर आशा व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. बी.आर. अंबेडकर एजुकेशन सोसाईटी

इसी प्रकार सामाजिक कार्य में बढ़-चढक़र प्रतिभागिता करती रहे, ताकि यहां शिक्षा ग्रहण करने वाली महिला एवं युवतियां यहां से शिक्षा प्राप्त कर स्वावलमभी बन सके। कार्यक्रम के दौरान सोसाईटी के चेयरमैन ओ.पी. धामा ने महापौर सुमन बाला व अतिथियों का स्वागत व्यक्त करते हुए संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के राष्ट्र, अध्यक्ष हरिश्चंद्र आजाद ,राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सीमा शर्मा, राष्ट्रीय संरक्षक तिलक राज शर्मा, समाज सेविका आशा माहेश्वरी, संस्था की डायरेक्टर निर्मला , विद्वान एवं कवि अनिल बेताब उपस्थित थे