Faridabad/Alive News : समाज में विभिन्न अवसरों पर आयोजित त्योहारों को परंपरागत रूप से मनाने में महिलाओं के योगदान को किसी भी रूप में नकारा नहीं जा सकता। लोहड़ी और मकर संक्रांति के पर्व को परंपरागत रूप से मनाने का भावपूर्ण दृश्य आज 3 नम्बर बौद्ध विहार सामुदायिक भवन में डा.भीम राव अम्बेडकर एजुकेशन सोसायटी में देखा गया। जहां सामाजिक समरता मंच फरीदाबाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, डा. बी. आर. अम्बेडकर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में मक्रर संक्रांति व लोहड़ी के अवसर पर कम्बल वितरण एवं खिचड़ी प्रशाद समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषकर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं ने गरीब व जरूरतमंद लोगों को प्रशाद व कम्बल वितरण कर उनकी सेवा की।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेविका आदेश मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेत्री रेणु भाटिया, कार्यक्रम की संयोजिका भूतपूर्व प्रशासनिक अधिकारी निर्मल धामा, रमा भाटिया, कमला भदौरिया, सीता कौशिक ने कार्यक्रम को जहां एक और शोभा बढ़ाई। वही आरएसएस के प्रांतीय सह बौद्विक प्रमुख गंगा शंकर मिश्र, महारानी पैन्ट्स के मालिक बी आर भाटिया, इंडियन ऑयल के वैज्ञानिक जैनेन्द्र कुमार, डॉ बी आर अम्बेडकर एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमेन ओ पी धामा, अध्यक्ष सामाजिक समरसता मंच कर्नल समर सिंह, सीआईएसएफ कमांडर धर्मदेव राम, फरीदाबाद महानगर संघ संचालक अशोक सैनी, संजय सोनी, नवीन कुमार, महिंद्र सिंह, लक्ष्मण, दुष्यंत त्यागी, मनमोहन शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग और संयुक्त रूप से कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम जनहित में होते रहेगें।