Faridabad/Alive News: सरदार देवेंद्र सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्गदर्शन, गुरुग्राम टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड, ट्रैफिक पुलिस एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की टीम ने 28 अप्रैल 2023 को पाली चौकी पर विशेष अभियान सड़क सुरक्षा पर चलाया गया जिस में विशेष राणा ने बताया कि हमेशा ही जेबरा क्रॉसिंग पर ही रुके एवं पैदल सवारियों को समझाया कि जीवन अनमोल है हर एक मिनट में एक एक्सीडेंट व तीन मिनट में मौत हो जाती है इसलिए सड़क हमेशा ध्यान पूर्वक पार करें उल्टी दिशा में बिल्कुल ना चलें दुपहिया वाहन पर दोनो हेलमेट आई एस आई मार्क ही लगाए।
इस समय पूरा शहर CCTV कैमरे की निगरानी में है इसलिए सड़क नियम बिल्कुल ना तोड़े वरना आपके घर पोस्टल चालान आपके घर पहुँच सकता है सड़क सुरक्षा मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में आम जनता को जानकारी दी बिना हेलमेट चल रहें वाहन चालकों को रोक कर समझाया ओर बताया की आपके घर पर परिवार इंतज़ार कर रहा है इसलिए अपनी जान की क़ीमत को हमेशा ही समझे। सभी को सेल्फी के माध्यम से भी समझाया गया और उनकी फोटो सेल्फी में ली गई लोग हेलमेट पहनकर सड़क पर चल रहे थे और सीट बेल्ट लगाकर चल रहे थे उनको फूलों के द्वारा सम्मानित किया गया और उनको बताया गया कि आप बहुत ही भाग्यशाली हैं
ट्रैफिक के नियमों की पालना कर रहे हैं तो आप से निवेदन है ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें सड़क सुरक्षा पर ओर हेलमेट पुलिस को देख नहीं अपने परिवार को देखकर लगाए जिसमें आम जनता को नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में बताया गया इस अभियान में लोगों को बताया गया कि 15 फरवरी 2023 से 4 साल के बच्चे को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और आई एस आई मार्क हेलमेट ही पहनना है इसलिए बच्चों को हेलमेट पहनाएं आप अपनी कार के अंदर आगे पीछे सीट बेल्ट लगाकर ही चलें, दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना जरूरी है।
सड़क पर चलते समय झगड़े बिल्कुल नहीं और एक दूसरे का सम्मान करें पैदल यात्रियों का हमेशा ही सम्मान करें। एक दूसरे को सड़क पर हमेशा ही सहयोग करें अगर सड़क पर कोई हादसा हो जाता है तो आप उसको तुरंत अस्पताल पहुंचा दें। उसके लिए भारत सरकार ने गुड् स्मार्ट ईयर अवार्ड घोषित कर रखा है इसलिए सड़क पर सहयोग करें। पुलिस बिल्कुल परेशान नहीं करेगी। हमेशा सड़क पर प्रशासन एवं पुलिस को सहयोग करें क्योंकि यही आपके दुख सुख के साथी हैं
स्पेशल विशेष अभियान में फरीदाबाद के ज्वाइंट कमिश्नर आदरणीय गौरव अंतिल, विशेष राणा कोरिडोर कंट्रोल मैनेजर, रजनीश तिवारी रिवेन्यू मैनेजर, टोल प्लाजा मैनेजर मनोज कुमार , प्लाजा मैनेजर नीतू धवन, एडमिन साकिब खान प्लाजा मैनेजर ओमवीर सिंह एवं नवीन कुमार एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की तरफ से जसवीर सिंह, धर्मवीर सिंह ने पूरा पूरा सहयोग सभी के साथ मिलकर किया | ट्रैफिक पुलिस ने एवं पाली चौकी की पूरी टीम ने बहुत ही सहयोग दिया हम उनके शुक्रगुजार हैं उन्होंने अपना मार्गदर्शन सड़क पर लोगों को दिया