January 23, 2025

पार्षद और महिला में हाथापाई, सबके सामने महिला को जड़े थप्पड़

कर्नाटक, :  कर्नाटक के कोप्पल ज़िले में जेडीएस के एक पार्षद ने एक महिला से हाथापाई की है। दरअसल, नगर निगम के अध्यक्ष को चुनने की प्रक्रिया चल रही थी और उसी दौरान एक पार्षद चिनप्पा कोटियाल अपनी सीट से उठकर दूसरी तरफ सबसे आगे की सीट पर बैठी एक महिला विजया हिरेमठ के पास जाते हैं और अचानक उससे मारपीट करने लगते हैं।

विजया निर्दलीय पार्षद हैं और उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए एक ऐसे शख्स को वोट दिया था, जिसे कांग्रेस का समर्थन हासिल था और उसी से नाराज पार्षद चिनप्पा कोटियाल ने विजया से हाथापाई शुरू कर दी। इस घटना के बाद विजया ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।