January 20, 2025

विदेश मंत्रालय के दखल से अल्पाइन स्कीयर हिमांशु ठाकुर को मिला ईरान का वीजा

New Delhi/Alive News : भारत के अल्पाइन स्कीयर हिमांशु ठाकुर को विदेश मंत्रालय के दखल से ईरान का वीजा मिला गया जिससे वह शीतकालीन ओलंपिक के लिए होने वाले क्वालीफाइंग राउंड में भाग ले सकेंगे। एक चैनल के अनुसार हिमांशु के वीजा में खामियों की वजह से उन्हें फ्रैंकफर्ट से तेहरान जाने वाले विमान में चढ़ने नहीं दिया गया था। उनके वीजा त्रृटियों को दिल्ली स्थित ईरान दूतावास से ठीक किया गया।

सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक में जायंट स्लालोम में 72वें स्थान पर रहे 24 साल के हिमांशु को दक्षिण कोरिया में नौ से 29 फरवरी तक होने वाले शीत ओलंपिक में क्वालीफाइ करने के लिए 21 जनवरी से पहले 140 अंक बनाने होंगे। हिमांशु आंचल ठाकुर के भाई है जो हाल ही में स्कीइंग में अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी।

हिमांशु के पिता और भारतीय शीत खेल महासंघ के सचिव रोशन ठाकुर ने कम समय में उन्हें वीजा मिलने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ और हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को धन्यवाद दिया।