November 25, 2024

स्कूल निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप, ठेकेदार सहित इन अधिकारियों पर होगी कार्यवाही

Faridabad/Alive News: मोहना गांव में बन रहे सरकारी स्कूल की इमारत में निम्नस्तर की सामग्री के प्रयाोग किए जाने का आरोप है। ग्रामीण और सरपंच द्वारा शिक्षा विभाग को स्कूल निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गई। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

दरअसल, मोहना के स्कूल निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से ग्रामीण व सरपंच ने की है। शिकायत के बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्कूल में प्रयोग की जा रही सामग्री की जांच की है। जांच के दौरान अधिकारियों ने भी निम्नस्तर की सामग्री प्रयोग किया जाना पाया है। गांव के सरपंच ने बताया कि स्कूल में जब से निर्माण कार्य शुरू हुआ है तभी से ठेकेदार और दूसरे अधिकारियों की मिलीभगत के चलते घटिया सामग्री लगाई जा रही है।

वहीं इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि निर्माण कार्य में इस तरह की सामग्री लगाना गलत है, इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसकी उचित जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी ने कहा कि इसकी शिकायत मिली थी जिसके बाद अधिकारियों को जांच करने के आदेश दे दिए हैं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।