January 20, 2025

शुक्रवार, 4 को नियमित खुलेंगे सभी स्कूल

Faridabad/Alive News : हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार, 5 अक्टूबर को मतदान दिवस पर जिला फरीदाबाद के सभी राजकीय, गैर राजकीय व निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा जबकि शुक्रवार, 4 अक्टूबर को जिला में सभी विद्यालय नियमित रूप से लगेंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से अमल में लाया जा रहा है। ऐसे में शुक्रवार, 4 अक्टूबर को सभी राजकीय, गैर राजकीय व निजी विद्यालयों में नियमित रूप से कक्षाएं लगेंगी।