January 23, 2025

मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में हो रहे है चहुंमुखी विकास कार्य : दीपक मंगला

Palwal/Alive News : मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने जवाहर नगर कैंप पलवल में आर्य समाज मंदिर में अतिथिशाला का उदघाटन किया। इस अवसर पर मंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के नाले की सफाई की जाएगी और नाले की मर मत कार्य भी शीघ्र किया जाएगा। जवाहर नगर कैंप  की गलियों में मुख्य द्वारों पर गेट लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा शहर का स्वच्छ रखने में अपना पूर्ण सहयोग दें। कूड़े को कूडेदान में डाले। शहर में समान रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि  आर्य समाज से मेरा विशेष लगाव रहा है। इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा रक्षक के चेयरमैन भानीराम मंगला, स्वामी श्रंद्धानंद सरस्वती , पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, गंगालाला गोयल, समाज सेवी श्रवण, अशोक आर्य , सुंदर पांचाल, सतीश आर्य , लव कुमार, मनीष ग्रोवर, सुरेन्द्र घुघेरा सहित संस्था के अन्य पदाधिकारीगण व समाज सेवी मौजूद थे।