January 25, 2025

खोरी गांव के सभी निवासियों को मिलेगा पुनर्वास : डॉ. सुशील गुप्ता

Faridabad/Alive News : आम आदमी पार्टी सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने बीते मंगलवार को फरीदाबाद स्थित गांव खोरी के सभी निवासियों के पुर्नवास को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही कार्यवाही के उपरांतं कोर्ट द्वारा सभी को पुर्नवास दिए जाने की उम्मीद पर खुशी जाहिर की है।

उन्होंने कहा कि खोरी गांव में रहने वाले प्रत्येक निवासी का पुर्नवास किया जाना चाहिए। जबकि प्रदेश की हरियाणा सरकार पहले केवल अपने प्रदेश के 1400 सौ निवासियों को ही पुनर्वास दे रही थी। लेकिन अब वहां रहने वाले प्रत्येक निवासी का पुर्नवास सरकार द्वारा किया जाएगा। इसके लिए अगर कोई निवासी चाहे तो कोर्ट द्वारा बनाए गए विस्थापित केंद्र में जाकर अपनी बात रख सकता है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी उम्मीद जताई है कि सरकार द्वारा सभी विस्थापित खोरी वासियों को आश्रय मिलेगा।

इसके अलावा कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि लिए प्रदेश सरकार को 23 अगस्त तक अपने पुर्नवास नीति को कोर्ट में जमा करवाना होगा। जिससे गांव खोरी के लोग राहत महसूस कर रहें है। इससे पहले डॉ. गुप्ता ने प्रवासी संगठन वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से सभी खोरी वासियों के पुर्नवास की मांग की थी। क्योंकि तब हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा केवल हरियाणा वोटर आईडी के माध्यम से 1400 लोगों को मकान देने की बात कही गई थी। जबकि वहां रहने वाले लोगों की संख्या लाखों में है, जिन्होंने अपना सब- कुछ बेचकर खोरी में मकान बनाएं, वह कहां जायेंगे। बेहतर होगा कि प्रदेश सरकार वहां रहने वाले सभी परिवारों को पुर्नवास की व्यवस्था दें।