December 27, 2024

75वें गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी : डीसी

Faridabad/Alive News:डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी गणतंत्र दिवस भव्य रूप में मनाया जाएगा। इस साल 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2024 शुक्रवार को सेक्टर-12 हेलीपेड ग्राउंड में जिला स्तरीय व एनआईटी दशहरा मैदान में उपमण्डल स्तरीय तथा बल्लभगढ़ दशहरा मैदान में उपमण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि इस बार हम 75वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे और यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व से भरा दिन है। 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू किया गया था। गणतंत्र दिवस समारोह भव्य ढंग से आयोजित किया जायेगा जिसके लिए मुख्य अतिथि का स्वागत करने, राष्ट्रीय ध्वज फहराने की व्यवस्था, वीवीआईपी, वीआईपी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और समाज सेवी संस्थाओं के सम्मानित होने वाले प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड की टुकड़ियों की रिहर्सल तथा मैन स्टेज की व्यवस्था, माइक सर्विस, प्रेस गैलरी, बिजली, पानी, साफ सफाई, रंगोली सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी प्रशासन की तरफ से पूरी कर ली गयी है।