December 22, 2024

चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी कार्यशाला में भाग लेना करें सुनिश्चित- उपायुक्त

Faridabad/Alive News: जिलाधीश डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिन अधिकारियों की आगामी लोकसभा आम चुनाव- 2024 में ड्यूटियां लगाई गई हैं। उन अधिकारियों के दायित्व के बेहतर क्रियान्वयन के लिए वीरवार को प्रातः10:30 बजे स्थानीय सैक्टर-12 स्थित कन्वेंशन हॉल में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उनकी ड्युटियों और उनके जिम्मेदारियों के बारे में उन्हें विस्तार पूर्वक ट्रेनिंग दी जाएगी।

जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा कि ट्रेनिंग कार्यक्रम लोकसभा आम चुनाव- 2024 में जिला फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए लगाए गए नोडल अधिकारी, सुपरवाइजर ऑफिसर, मजिस्ट्रेट और एमसीएमसी कमेटी, मॉनिटरिंग कमेटी, चुनाव खर्च सहित जिन जिन अधिकारियों की जहां ड्युटियां लगी है, वह अधिकारी एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लेना सुनिश्चित करें।