Faridabad/Alive News : ऑल इंडिया लायर्स फॉरम के उपचेयरमैन विकास वर्मा एडवोकेट एंव राजेश खटाना एडवोकेट ने माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की जज एवं फरीदाबाद की इंक्सपेक्टिंग जज श्रीमती लीज़ा गिल को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जिला जेल में विचाराधीन कैदी एवं उनके परिवार के लिए निःशुल्क परामर्श एवं कानूनी सहायता के लिए एक पैनल का गठन किया गया।
जिसमें जिला अदालत फरीदाबाद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अधिवक्ता शामिल हैं। इस पैनल में मुख्य रूप से हरियाणा के पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल एवं सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट ऑन रिकार्ड विकास वर्मा तथा पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के लिए वरूण शर्मा एवं संजय वर्मा, फरीदाबाद जिला अदालत के लिए मनीष वर्मा एडवोकेट तथा राजेश खटाना एडवोकेट, मुकेश कुमार, महेश यादव, शिखा शर्मा, एवम् संदीप खटाना एडवोकेट को शामिल किया गया है जोकि ऑल इंडिया लायर्स फॉरम के पैनल पर कार्यरत रहेंगे। यह एक सामाजिक न्याय को मजबूत करने की पुरजोर पहल है जिससे कैदियों के परिवार वाले कई बार परेशान होते हैं तथा अन्य बाहरी राज्य होने के कारण उनको न्याय के लिए भटकना पड़ता है,
यह पैनल उनके कानूनी पैरवी एवं अधिकारों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रयासरत रहेगा। राजेश खटाना एडवोकेट ने हाई कोर्ट न्यायाधीश से निवेदन किया कि फरीदाबाद जिला अदालत कोर्ट में युवा अधिवक्ताओं के कोर्ट में पेश होने पर उन सभी के नाम ऑर्डर शीट में शामिल होने चाहिए ताकि युवा अधिवक्ताओं को भी सम्मानजनक महसूस हो सके। माननीय न्यायाधीश ने इन प्रस्तावों की सराहना की ताकि सभी लोगों को उनके मौलिक अधिकार एवम् कानूनी हितों की रक्षा होना अत्यंत आवश्यक है। ऑल इंडिया लायर्स फॉरम के उपचेयरमैन विकास वर्मा ने माननीय न्यायाधीश के फरीदाबाद आगमन पर उनका स्वागत किया एवं उनको पुष्प गुच्छ भेंट किया। विकास वर्मा ने आग्रह किया कि फरीदाबाद के सभी युवा अधिवक्ताओं के लिए सैमीनार तथा नये कानूनों की जानकारी प्रदान करने के लिए समय-समय पर कार्यशाला आयोजित होना आवश्यक है।