January 13, 2025

अवॉर्ड नाइट में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा पर रुकी सबकी नजर

Mumbai/Alive News : बॉलीवुड स्टार्स ने मशहूर फैशन ब्रांड वोग के 10 साल पूरे होने का जश्न रविवार रात मनाया. शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, अनिल कपूर, राधिका आप्टे, राजकुमार राव समेत कई सेलेब्स वोग की 10वीं सालगिराह के जश्न में शामिल हुए. स्टार्स से भरी इस महफिल में मीडिया की निगाहें बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी पर जाकर टिकीं. ब्लैक स्लीवलेस ड्रेस में नजर आईं ईशा रेड कारपेट पर अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आईं. इवेंट में वह मां नीता अंबानी के साथ पहुंचीं.


बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इस अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बनें. उनकी पत्नी गौरी खान भी मौके पर मौजूद थीं, लेकिन दोनों को अलग-अलग देखा गया. जहां गौरी अपने क्लोज फ्रेंड्स करण जौहर और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के साथ दिखीं. वहीं, शाहरुख को ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आए. ब्लैक कलर की गाउन में ऐश्वर्या कहर ढा रही थीं.

इवेंट के दौरान शाहरुख खान को ‘वोग एंटरटेनर ऑफ द डिकेड’ का अवॉर्ड मिला. ऐश्वर्या राय बच्चन ने ‘वोग इंफ्लूएंसर ऑफ द डिकेड’ की ट्रॉफी अपने नाम की. ट्विंकल खन्ना ‘ऑपिनियन मेकर ऑफ द ईयर’ चुनी गईं. वहीं, सोनम कपूर को ‘फैशन आइकॉन ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया, यह ट्रॉफी अनिल कपूर ने अपने बेटी को प्रजेंट की.