January 23, 2025

20 फरवरी को सभी कर्मचारी होंगे हड़ताल पर

Kurukshetra/Alive News : ताऊ देवीलाल पार्क में सब डिवीजन पिपली के कर्मचारियों की मीटिंग कृष्ण चौहान अध्यक्ष ने ली ।और लोगों को संबोधित करते हुए सब यूनियन प्रधान पिपली रविंद्र सैनी ने कि 20 तारीख को हम हड़ताल करेंगे और अगर एक दिन हमारी मांग सरकार ने नहीं मानी तो हम इस हड़ताल को अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल देंगे ।

और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे और सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार ने अपने एक भी चुनावी वादे पूरे नहीं किए जो उन्होंने बनने से पहले बिजली कर्मचारियों से किए थे ।उनकी वादा खिलाफी के विरुद्ध कर्मचारी हड़ताल करेंगे। मौके पर अमरीक राहुल धर्म सिंह नसीब राजीव इंद्र सिंह बंशीलाल हरपाल सिंह शादी राम मांगे राम नरेश कुमार मनीष इंद्र सिंह आदि एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।