January 24, 2025

विपिन हत्याकांड मामले के सभी आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने भनकपुर वासी छात्र हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी सचिन सहित अन्य 4 आरोपी गिरफतार हुए है। पुलिस ने लगभग सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों में सचिन उर्फ सत्तन उर्फ सुच्चा, उमेश, शिवा तथा रवि का नाम शामिल है। मुख्य आरोपी सचिन उर्फ सत्तन उर्फ सुच्चा फरीदाबाद के गांव प्याला का, आरोपी शिवा तथा उमेश प्याला तथा रवि सागरपुर का रहने वाला है। सभी आरोपियों की उम्र 19-20 वर्ष है। आरोपी शिवा भारत गैस एजेंसी में काम करता है। वहीं उमेश मजदूरी तथा रवि खेती बाड़ी का काम करता है। तीनों आरोपी मुख्य आरोपी सचिन के दोस्त हैं।

आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने कल मुख्य आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया था जिसे आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है।