January 13, 2025

शराबियों को लगा बड़ा झटका, कल 12 घंटे तक बंद रहेंगें शराब के ठेके

Gurugram/Alive News : गुरुग्राम जिले की चारों विधानसभा में मतगणना प्रक्रिया सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होगी। जब तक मतगणना की प्रक्रिया संपन्न नहीं हो जाएगी। तब तक शराब की दुकानें बंद रहेगी। उपायुक्त ने मंगलवार की सुबह छह बजे से लेकर शाम छह बजे तक शराब की दुकान बंद करने का आदेश दिया है।

उनकी ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने सार्वजनिक व्यवस्था और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए इसे अनिवार्य किया है। आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि किसी भी शराब की दुकान, होटल, रेस्तरां, क्लब और स्टार होटल आदि और शराब रखने और आपूर्ति के लिए लाइसेंस की विभिन्न श्रेणियों के तहत काम करने वालों को भी उक्त अवधि में शराब परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसे भी जाने..
: मतगणना स्थल के आस-पास नहीं होगी आतिश बाजी।
: जुलूस निकालने पर रोक, शांति से करें खुश का इजहार।
: विजय जुलूस के साथ ही आतिशबाजी पर रहेगी पाबंदी
: ढोल नगाड़ों पर भी बरतना होगा संयम, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी