New Delhi/Alive News : रविवार को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में आयोजित इंडिया-इंग्लैंड महिला क्रिकेट के फाइनल मैच को लेकर देश-दुनिया के सभी लोग उत्साहित रहे. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इस मैच को देखने पहुंचे. ग्राउंड की एक खास तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें वह तिरंगा लहराते दिखाई दे रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह थी कि अक्षय ने तिरंगा को उल्टी तरफ से पकड़ रखा था. ऐसी तस्वीर पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर अक्षय ट्रोल हुए. गौरतलब है कि तिरंगा में केसरिया रंग सबसे ऊपर होता है लेकिन अक्षय लॉर्ड्स के मैदान में जिस तरह से तिरंगा हाथ में लहराते हुए दिख रहे हैं उसमें केसरिया रंग नीचे है और हरा रंग ऊपर.
अक्षय कुमार की इस तस्वीर को ट्विटर पर 25 हजार लाइक्स और साढ़े चार हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं. अक्षय ने जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया, लोगों ने उन्हें सलाह देनी शुरु कर दी- तिरंगा उल्टा है और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. कुछ यूजर्स ने उनकी नागरिकता पर भी सवाल उठाए. बता दें, अक्षय के पास ड्यूअल सिटिजनशिप (भारत और कनाडा) है.
मैच खत्म होने के बाद अक्षय ने टीम इंडिया की प्लेयर्स से बातचीत की, इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी.
इसके पहले अक्षय ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि महिला विश्व कप 2017 फाइनल को देखने के लिए उन्होंने लंदन की ट्रेन नंगे पैर दौड़कर पकड़ी है.
बताते दें कि, फिलहाल अक्षय लदंन में फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार पहली बार एक्सल इंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के साथ काम कर रहे हैं. ‘गोल्ड’ का निर्देशन रीमा कागती कर रही हैं, इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में टीवी अभिनेत्री मौनी राय की शुरुआत हो रही है. इस बीच अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ इस साल 11 अगस्त को रिलीज होगी.