January 24, 2025

ऑनस्क्रीन बेटे के साथ टीवी की अक्षरा ने यूं एन्जॉय किया वेकेशन

मुंबई: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान इन दिनों लंदन, एम्सटर्डम और हॉलैंड में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि अक्षरा के साथ उनके ऑन-स्क्रीन बेटे नक्ष यानी रोहन मेहरा भी हैं।

hina_khan_vacation_photos

जोड़ी ने ट्विटर पर वेकेशन की कई फोटोज पोस्ट की है। इन पिक्चर्स में ये साइकिलिंग, बोटिंग के साथ लंदन, एम्सटर्डम और हॉलैंड की अलग-अलग जगहों पर मौज-मस्ती करते दिख रहे हैं।