January 23, 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जरूरतमंदों में वितरित किए मास्क

Faridabad/Alive News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बाई पास और बस्तियों में जाकर बालक-बालिकाओं में मास्क वितरित किए। कोरोना संक्रमण के काल में क्या करें और कया न करें इसकी संक्षिप्त जानकारी देकर उन्हें इस रोग के प्रति जागरूक किया। तिगांव पुल, बाईपास रोड पर स्ट्रीट चिल्ड्रन को मास्क वितरित किए।

डॉ भूपेन्द्र मल्होत्रा राष्ट्रीय कला मंच प्रांत प्रमुख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरियाणा। इसके अतिरिक्त डॉ मल्होत्रा वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के संगीत विभागाध्यक्ष के दायित्व के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉक्टर भूपेन्द्र ने कहा बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। हमें सदैव इनके पालन-पोषण, सुरक्षा, स्वास्थ्य के लिए चिन्तित रहना चाहिए और इनकी मदद को हर संभव प्रयास करना हमारा नैतिक दायित्व है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी में सेवा भारती द्वारा चलाया जा रहा सेवा कार्य का अभियान प्रशंसनीय हैं। सभी को सेवा भारती के निःस्वार्थ भाव से किए जा रहे सेवा कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस आयोजन में उनके साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में अमन दूबे, संदेश चौहान, दीपक भारद्वाज, कार्तिक शर्मा, साहिल शर्मा, विकास चौधरी का विशेष सहयोग रहा।