January 7, 2025

AIRTEL और JIO को कड़ी टक्कर देगा BSNL का नया प्लान

New Delhi/Alive News : BSNL ने जियो और एयरटेल को कड़ी टक्कर देने के लिए नया प्लान पेश किया है। इस प्लान में कंपनी अपने पोस्टपेड यूजर्स को 399 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 30 जीबी डाटा दे रही है। यह प्लान 1 मार्च से एक्टिव हो गया है यानी अगर अब आप 399 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको ये फायदे मिलेंगे।

इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें रोज डाटा यूज की कोई सीमा नहीं है और यह प्लान मौजूदा एवं नए दोनों प्रकार के ग्राहकों के लिए है। बता दें कि केरल के यूजर्स को इस प्लान में जहां 4जी स्पीड मिलेगीॉ, वहीं अन्य यूजर्स को 3जी स्पीड मिलेगी। इस प्लान की जानकारी कुछ दिन पहले BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने ट्वीट करके दी थी।

बीएसएनएल के इस प्लान की सीधी टक्कर एयरटेल और वोडाफोन के 399 रुपये वाले प्लान तथा आइडिया के 389 रुपये वाले प्लान से होगी। बता दें कि इस कीमत में एयरटेल और वोडाफोन के 20 जीबी डाटा देते हैं। वहीं जियो 409 रुपये के प्लान में 30 जीबी डाटा देता है।