September 29, 2024

अग्रवाल स्कूल के छात्रों को सड़क सुरक्षा, साइबर और बाल अपराध के प्रति जागरूक किया

Faridabad/Alive News: सेक्टर 8 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन तथा उनकी टीम ने बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों को सड़क सुरक्षा, साइबर तथा महिला व बाल अपराध के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस चौकी नंबर 3 प्रभारी उप निरीक्षक सीमा, एसआई दीपक, ट्रैफिक ताऊ, स्कूल प्रशासन की तरफ से प्रिंसिपल रचना भल्ला व अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस की पाठशाला फरीदाबाद पुलिस की एक मुहिम है, जिसके अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस स्कूल, कॉलेज में जाकर छात्रों को समाज में चल रहे मुख्य मुद्दों के बारे में जागरूक करके इनसे निपटने के लिए अहम जानकारियां प्रदान करती है। इसी कार्यक्रम के तहत इंस्पेक्टर नवीन के नेतृत्व में आज फरीदाबाद पुलिस की टीम बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंची जहां स्कूल प्रिंसिपल रचना भल्ला ने उनका भव्य स्वागत करते हुए उन्हें छात्रों को जागरूक करने के लिए मंच पर आमंत्रित किया। इंस्पेक्टर नवीन ने छात्रों को अपना परिचय दिया और इसके पश्चात उन्होंने छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया।