Sirsa/Alive News : शिक्षा विभाग के निर्देश पर मंगलवार को सरकारी व निजी स्कूल खुल गये। स्कूलों में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई हुई। स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के बाद प्रथम दिन छात्रों की संख्या कम रही। जिसका कारण शीतकॉलीन अवकाश बढ़ाने की घोषणा की गई।
इसके बाद नौवीं से बारहवीं कक्षा तक स्कूल खोलने के निर्देश जारी कर दिए गये। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में समय के अंदर बदलाव किया था। जिसको लेकर स्कूल सुबह 10:30 बजे खोले गये। मगर स्कूलों में धूप निकालने के कारण सुबह 9:30 बजे से ही छात्र पहुंचने लगे। जिससे स्कूलों में रौनक लौट आई।