Faridabad/Alive News : जिले में बीते दो दिन से सरकारी छुट्टी और टीके की कमी के कारण टीकाकरण अभियान पूरी तरह ठप रहा। टीके की कमी और सरकारी छुट्टी के कारण आमजन को वैक्सीन नहीं लग सकी। सोमवार देर शाम तक स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन के लिए जूझता रहा और देर शाम तक भी गुरुग्राम वेयर हाउस से वैक्सीन की खेप स्वास्थ्य विभाग को नही मिल सकी। विभाग ने 20 हजार वैक्सीन मिलने के आश्वासन पर टीकाकरण का शेड्यूल पचास केंद्रों पर मंगलवार के लिए जारी किया।
वहीं जिला स्तर पर टीके की अतिरिक्त खेप मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर टीकाकरण को बढ़ावा देने का प्रबंध किया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को 50 सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। वहीं टीकाकरण अभियान सोमवार को केवल निजी अस्पतालों में जारी रहा।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते दो दिन से जिले में टीके की खेप की कमी थी। शनिवार दोपहर को बीके नागरिक अस्पताल में भी लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जा सकी। विभाग के पास टीके का स्टॉक खत्म हो गया। ऐसे में लोगों को लाइन से वापस लौटा दिया गया। रविवार को टीकाकरण स्थगित कर दिया गया। ऐसे में टीका लगवाने पहुंचे लोगों को मायूस ही लौटना पड़ा। यही हाल जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को भी रहा। लोग टीकाकरण के लिए सरकारी केंद्रों के चक्कर काटते रहे। लेकिन टीके की कमी और टीकाकरण का शेड्यूल न होने के कारण जिले में किसी सरकारी केंद्र पर टीकाकरण नहीं हो सका।
मंगलवार को इन केंद्रों पर लगवाएं टीका
डीस्पेंसरी-1 से 7, सेक्टर-55, सेक्टर-8, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) मेवला महाराजपुर, नंगला एंक्लेव, प्रतापगढ़, शिव दुर्गा विहार, सेहतपुर, सुभाष कॉलोनी, भारत कॉलोनी, भीम कॉलोनी, एसी नगर, आदर्श नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी) पाली, पल्ला, अनंगपुर, धौज, पन्हेड़ा, मोहना, तिंगाव, तिगांव, छांयसा, दयासलपुर, फतेगपुर बिल्लौच, सेक्टर-21 डी दिव्य लोक अरपार्टमेंट, टीएम पल्बिक स्कूल, बीके नागरिक अस्पताल।
जिले में टीके की पर्याप्त खेप होने पर टीकाकरण केंद्र व अभियान को बढ़ावा दिया जा सकता है। मंगलवार को जिले में टीके की उपलब्धता के आधार पर 50 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। लोगों से अपील है कि शेड्यूल अनुसार टीकाकरण के लिए आगे आएं।