Faridabad/Alive News: फरिदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार हाेगा। यहां कार्ड बनवाने के लिए जल्द आनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरु हाे सकती है। पदभार संभालने के बाद शनिवार काे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जयंत आहूजा ने पहली बार अस्पताल का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जयंत आहूजा ने सबसे पहले आपातकालीन कक्ष में जाकर मरीजाें काे मिल रही सुविधाओं की जांच की। उन्हाेंने मरीजाें से बातचीत भी की। उनकी फाइलाें काे देखा।
इसके बाद कार्यकारी प्रधान चिकित्सा अधिकारी डाॅ विकास गाेयल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामभगत और डाॅ शीलाभगत के साथ एक्स-रे, ईसीजी, आयुष्मान केंद्र और ओपीडी में सभी डाक्टराें के कक्ष का निरीक्षण किया।
उन्हाेंने अस्पताल में कुर्सियां और पंखे सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाने की बात कही। एक्स-रे मशीनाें की संख्या भी बढे़गी। सीएमओ ने स्टाक अटेंडेंस भी देखा। अस्पताल से डाक्टराें की कमी दूर हाेगी। 15 डाक्टराें की ट्रेनिंग हाे रही है, उन्हें बीके अस्पताल में नियुक्त किया जाएगा। बीके अस्पताल में मरीजाें काे ओपीडी कार्ड बनाते समय आनलाइन पेमेंट की सुविधा दी जाएगी।
इस अवसर पर मुंख्य चिकित्सा अधिकारी डा जयंत आहूजा ने जल्द व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियाें काे आदेश दिए। कार्ड बनवाने के लिए मरीजाें काे पांच रुपये देने पड़ते हैं, कई बार मरीज के पास खुल्ले पैसे नहीं हाेते, ऐसे में उन्हें परेशानी हाेती है। आनलाइन पेमेंट की सुविधा से राहत मिलेगी। इसके अलावा अस्पताल में साफ-सफाई और के लिए जरुरी दवाओं काे उपलब्ध कराने के भी आदेश दिए।
क्या कहा अधिकारी ने
अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार हाेगा। सफाई से लेकर मरीजाें काे समय पर इलाज व इवाइयां उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं। इसकी फाइल तैयार की जा रही है। बीके अस्पताल में 15 नए डाक्टर आएंगे, जिससे मरीजाें काे समय पर इलाज मिलेगा।
-डा. जयंत आहूजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी।