Faridabad/Alive News : एनआईटी तिकोना पार्क स्थित 50 ऑक्सीजन बेड वाला श्रीराम धर्मार्थ चैरिटेबल अस्पताल काफी समय से विवादो में रहने के बाद आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से कोविड-19 मरीजों के लिए खोल दिया गया।
दरअसल, कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए श्रीराम धर्मार्थ चैरिटेबल अस्पताल के प्रधान कमल खत्री ने कुछ दिनों पहले जिला उपायुक्त यशपाल यादव को पत्र लिखकर कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल को फिर से शुरू करने का अनुरोध किया था।
इस बारे में बड़खल विधायिका सीमा त्रिखा ने बताया कि श्रीराम धर्मार्थ चैरिटेबल अस्पताल को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रधान डॉ पुनीता हसीजा द्वारा 24 ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर उपलब्ध कराए गए हैं। विधायिका ने बताया कि श्रीराम धर्मार्थ चैरिटेबल अस्पताल को 50 बेड के साथ शुरु करने की रणनीति बनाई गई थी। लेकिन किसी कारणवंश अस्पताल को केवल 30 ऑक्सीजन बेड के साथ शुरू किया जा रहा है। उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से श्रीराम धर्मार्थ चैरिटेबल अस्पताल को दी गई इस मदद के लिए धन्यवाद किया।
बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि इस समय किसी जमीन, अस्पताल का विवाद नही होना चाहिए और सामाजिक, धार्मिक संस्था और नागरिकों को मिलकर लोगों की जान बचानी होगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि किसी भी मरीज को धर्मार्थ के इस कार्य में परेशानी नही आने दी जाएगी। इस अवसर पर आईएमए के प्रवक्ता डॉक्टर सुरेश अरोड़ा, सामाजिक, धार्मिक संगठन के प्रधान जोगिंदर चावला, श्रीराम धर्मार्थ चैरिटेबल से कमल खत्री मौजूद रहे।