January 1, 2025

चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या के बाद पत्थरों से कुचला सिर, मृतक की पहचान नहीं

Faridabad/Alive News: मंगलवार की सुबह सेक्टर-58 से सेक्टर-25 की ओर जाने वाले आगरा नहर के किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की चाकुओं से गोंदकर निर्मम हत्या करने के बाद आरोपियों ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए युवक का सिर पत्थर से कुचल दिया। शव की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पास से कोई ऐसा कागज अथवा मोबाइल नहीं मिला है। जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक की उम्र करीब 25-26 साल बताई जा रही है। उसके शरीर पर टैटू के निशान भी है। पुलिस के मुताबिक पहले युवक की चाकूओं से गोंदकर हत्या की गई है। फिर उसका सिर पत्थर से भी कुचल दिया गया। आंशका है कि मृतक फैक्टरी वर्कर हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।