January 10, 2025

कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा के बाद सुरजेवाला भी कुमारी शैलजा….पढ़िए

Faridabad/Alive News: चुनावी माहौल में कुमारी शैलजा को लेकर चल रही रही गहमा गहमी के बीच भूपेंद्र हुड्डा के बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला भी कुमारी शैलजा का पक्ष लेते नजर आए। रविवार को कैथल के खुरानिया पैलेस में आयोजित समस्त रविदासिया समाज के प्रोग्राम में अपना संबोधन देते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मैं आपको वचन देता हूं, जब तक रणदीप सुरजेवाला ज़िंदा है, मेरी बहन सैलजा और हम दोनों मिलकर लड़ते रहेंगे। जब तक हम जिन्दा हैं, हमें किसी से भी लड़ना पड़े हम लड़ेंगे।

सुरजेवाला ने कहा कि आपकी तरफ कोई आँख उठाकर नहीं देख सकता, ना हमारे आरक्षण की तरफ। जिस दिन आपके भाई के हाथ में कलम आ गई, तो ये कर के दिखाऊंगा। कैथल के खुरानिया पैलेस में समस्त रविदासिया समाज ने कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला को अपना समर्थन व आशीर्वाद दिया। बाबा साहेब के आदर्शों पर चलकर हम संविधान की रक्षा करेंगे। देश का संविधान हमारा स्वाभिमान है। समानता, सम्मान और अधिकारों का रक्षक है। दुनिया की कोई ताकत इसे मिटा नहीं सकती।