January 23, 2025

शिक्षा भारती स्कूल की छात्रा अफरोज ने 87 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में हासिल किया पहला स्थान

Faridabad/Alive News: हरियाणा बोर्ड दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मेधावी विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत के बूते पर जो मुकाम हासिल किया है, उसकी हर कोई व्यक्ति सराहना कर रहा है। इस कड़ी में डबुआ कॉलोनी शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल की छात्रा अफरोज ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया, जबकि आजाद वर्मा ने दूसरा स्थान व तीसरे स्थान पर नसीम रहा।

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सुशील गेरा ने बताया कि विद्यालय का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा और विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत से क्षेत्र में अपने माता पिता व स्कूल का नाम रोशन किया। उन्होंने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

स्कूल के मुख्याध्यापक राजसिंह जाखड़ ने सभी अध्यापको व उत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ साथ उनके अभिभावकों को बधाई दी।