January 18, 2025

यूजीसी नेट को जारी हुआ एडमिट कार्ड, पढ़िए खबर

New Delhi/Alive News: यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (UGC NET December Admit Card 2023) अब जारी कर दिया गया है। प्रवेश पत्र अब आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर रिलीज कर दिए गए हैं। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल, 6, 7 और 8 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी किए गए हैं।

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, पेपर का समय, रोल नंबर, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा केंद्र विवरण आदि की जानकारी दी जाएगी। इसके अनुसार, उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए हाल ही में एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज कर दी गई थी, जिससे कैंडिडेट्स को परीक्षा शहर की जानकारी मिल सके। वहीं, अब अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र का इंतजार है, जो कि जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। एग्जाम के लिए देश भर में विभिन्न सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा, एनटीए की ओर से हेल्पडेस्क भी बनाई गई है। अभ्यर्थी 011-40759000 और 011 – 69227700 पर कॉल करके या फिर ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यूजीसी नेट दिसंबर सेशन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर दिख रहे लिंक यूजीसी नेट दिसंबर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां पूछी गई सभी डिटेल्स एंटर करें। इसके बाद आपके सामने प्रवेश पत्र खुलकर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अब उसका प्रिंटआउट लेकर आप भविष्य के लिए रख सकते हैं।