November 16, 2024

काला धन वापस लाने के उद्देश्य से उठाया नोटबंदी का कदम सराहनीय है : कृष्णपाल गुर्जर

Faridabad/Alive News : निरंतर विकास की कड़ी में आज केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्थानीय तिगांव से महमूदपुर वाया भैसरावली तक 326 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीमेंटीड सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया । यह कार्य पी.डब्लू.डी विभाग द्वारा बनवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह सड़क आगामी 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। इस सड़क के बन जाने से पूरे इलाके को फायदा होगा और आवागमन में आसानी होगी। इस अवसर पर  जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, अजय गौड़ चेयरमैन, राजेश नागर प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
कृष्णपाल गुर्जर ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की वर्तमान केंद्र व हरियाणा सरकार लोगों का चहुमुखी एवं सर्वागीण विकास करने में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबका साथ -सबका विकास जैसी अनूठी सोच तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हरियाणा एक-हरियाणवी एक जैसी पहल से सर्वत्र एक समान रुप से विकास की बयार बह रही है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी राष्ट्रव्यापी मुहिम को पूरी तरह सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दे। इसके साथ-साथ अन्य सभी सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का भी जागरुक रह कर लाभ उठाएं ।
गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने काला धन वापस लाने के उद्देश्य से जो कदम उठाया है वह बहुत ही सराहनीय कदम है इस से जनता को थोड़ी सी परेशानी तो आएगी लेकिन इससे दूरगामी परिणाम बहुत अच्छे होंगे। इस मौके पर विनोद नरवत चेयरमैन, रिंकू जोडला सरपंच, पप्पू सरपंच, सुधीर नागर नचौली सरपंच, राव नारायण सिंह, जिला पार्षद सुरजीत व जगदीश वाइस चेयरमैन के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। लोगों ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को फूल माला भेंट करके भव्य स्वागत किया और अनूठे विकास कार्यों को पूरा करवाने के लिए उनका आभार प्रकट किया।