December 27, 2024

सफाई कर्मचारियों ने एडमिस्ट्रेटर से लगाई न्याय की गुहार

Faridabad/Alive News : हूडा के सफाई विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन न मिलन पर आज कर्मचारियों ने वीर एकलव्य दल के नेतृत्व में सैक्टर-12 स्थित टाऊन पार्क में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व दल के अध्यक्ष जितेंद्र चंदेलिया ने किया। जितेंद्र चंदेलिया ने बताया कि हूडा विभाग द्वारा बालाजी मैन पावर कंपनी को सफाई का ठेका दिया हुआ है। इस कंपनी के कारिंदे सफाई कर्मचारियों का शोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि ठेकेदारी में कार्यरत महेंद्र, बाला, श्यामवती, सोनू सहित दर्जनों कर्मचारियों को बालाजी मैन पावर कंपनी ने वेतन नहीं दिया है जिसके कारण उनके सामने भूखों मरने की नौबत आ रही है। जितेंद्र चंदेलिया ने बताया कि इससे पहले भी हुडा विभाग में ठेका लेने वाली कंपनी महर्षि बाल्मिकी ने 650 लोगों का पैसा लेकर सिर्फ 117 लोगों से कार्य करवाया और सारा पैसा खुद हजम कर गए।

इसकी शिकायत उन्होंने पहले भी हुडा व प्रशासन के अन्य अधिकारियों को की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कर्मचारियों ने कहा कि दोनों ही कंपनियों ने सफाई कर्मचारियों का शोषण किया है। इन्होंने न तो सफाई कर्मियों को वेतन दिया, न ही एरिवल बोनस और न ही फंड दिया। सफाई कर्मियों के नाम पर करोडों रुपए का घोटाला हुडा विभाग ने इन कंपनियों के साथ मिलकर किया। उन्होंने हुडा विभाग के एडमिस्ट्रेटर को शिकायत देकर इस भ्रष्टाचार व सफाई कर्मियों के शोषण को रोकने की मांग है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो कर्मचारी सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे।