Faridabad/Alive News : यूपी की तर्ज पर मनोहर सरकार ने भी प्रदेश में अपराध पर शिकंजा कसने के लिए बदमाशों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। इसके तहत शनिवार को पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम ने सेक्टर 20 स्थित कृष्णा कॉलोनी में महिला अपराधी माया और उसके दो बेटे अरुण व तरुण बदमाशों के मकान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
पुलिस का दावा है कि महिला अपराधी माया और उसके दोनो बेटे ने यह सारी संपत्ति लोगों को डरा-धमकाकर और नशे का गैरकानूनी कोरोबार कर अर्जित की थी। पुलिस के मुताबिक महिला अपराधी माया के खिलाफ अवैध शराब व एनडीपीएस के तहत 12, अपराधी अरुण के खिलाफ जुआ, अवैध शराब व एनडीपीएस एक्ट के तहत 14 तथा तरुण के खिलाफ लड़ाई झगड़ा और अवैध शराब के 4 मुकदमे दर्ज हैं।
सेक्टर- 8 के थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी मां और दोनों लड़के बदमाशी जमाने के लिए अवैध हथियार व लाठी-डंडो से लैस होकर पड़ोस व गांव के लोगों पर हमला करके भय पैदा करते है और कृष्ण कॉलोनी में पिछले कई सालों से नशे तस्करी कर रहे थे। साथ ही लोगों की जमीन कब्जाने का भी काम करते थे।
माया इससे पहले अजरौंदा में रहती थी और 15 वर्ष पूर्व माया के पति का देहांत होने के पश्चात वह कृष्णा कॉलोनी में आकर हुड्डा की जमीन पर अवैध कब्जा करके झुग्गियां बनाने लगी और इसे बढ़ाते बढ़ाते करीब 500 गज भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया। अवैध कब्जे की भूमि पर उन्होंने अपना मकान तथा किराए के लिए कमरे बनाए रखे थे जिससे आरोपियों द्वारा किराया वसूला जाता था। आरोपी पिछले करीब 6-7 साल से अवैध शराब तथा अवैध नशा बेचने का काम करते हैं तथा आरोपी इसके साथ साथ सट्टाखाई का अवैध धंधा करता है। आरोपी उक्त मामलों में जेल की सजा भी काट चुके हैं और कुछ मामले अभी विचाराधीन है परंतु अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते और बाहर आने के पश्चात फिर से अवैध काम करने शुरू कर देते हैं।