March 2, 2025

नकल रहित बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने में सजग प्रशासन

DC Fridabad Vikram Singh

Faridabad/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षाओं के निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संचालन के लिए शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में ड्यूटी मेजिस्ट्रेट (फ्लाईंग) टीमों का गठन किया है। यह जानकारी डीसी विक्रम सिंह ने दी।

डीसी ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षाओं को पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें और किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार बाह्य हस्तक्षेप न हो।

उन्होंने तैनात पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा में बाधा डालने वालों को पकड़कर उनके खिलाफ नियमानुसार पुलिस कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा। परीक्षाओं में किसी भी तरह से बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।