Faridabad/Alive News : एडिशनल कमिश्नर ने बैठक मे कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत निगम क्षेत्र में अधिकारियों को सख्त निर्देश हर रोज करायें शहर से कुढ़े का उठान
नगर निगम फरीदाबाद को देश भर के स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग मिले उसी दिशा में नगर निगम ने फ़रीदाबाद मेंअपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं ।
शहर को स्वच्छ बनाने के लिए फ़रीदाबाद की स्वच्छता से संबंधित जानकारियाँ सभी अधिकारियों ने उपलब्ध कराई । स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम फरीदाबाद का दौरा कर सकती है। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्री निवास के मार्गदर्शन में निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल ने निगम सभागार में अधिकारियों साथ बैठक की।और उनसे सफाई व्यवस्था और कूड़ा उठान को लेकर फीडबैक लिया और निर्देश दिए हैं कि शहर से कूड़ा उठाने वाले एजेंसियों पर फोकस रखें ताकि लगातार हर रोज सेकेंडरी पॉइंट से कूड़ा उठता रहे।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए समस्त तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण करते रहें ।उन्होंने कहा की शहर में जगह जगह कराई गई पेंटिंग का लाभ मिलने लगा है ,जिसके उपर स्वच्छता से संबंधित स्लोगन दिखाई दें रहें और जनमानस स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहा है ।उन्होंने कहा की नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के माध्यम से अलग अलग जोन में सफाई के लिए अभियान लगातार चलाए जाएं ।
इसके अलावा शहर में अलग अलग स्थानों पर बनाये गए पब्लिक टॉयलेट्स की सफ़ाई करवाना भी सुनिश्चित करने के साथ सड़क के किनारों पर दिखाई देने वाले सॉलिड वेस्ट को भी तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए हैं । सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग पाने के लिए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। इस मौके पर जॉइंट जॉइंट कमिश्नर मुख्यालय गजेंद्र सिंह ,एक्सईएन ओमदत्त, एक्सईएन पदम भूषण,जेई अंकित गोयल सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।