Faridabad/Alive News : अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आज एडीसी अपराजिता ने दक्ष फाउंडेशन के द्वारा स्थापित एनआईटी-2 स्थित अनाथ बच्चों के छात्रावास में लाइब्रेरी तथा तुलसी के 75 पौधे लगाकर निधिवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दक्ष फाउंडेशन ने अपना 7वां स्थापना दिवस बच्चों के साथ मिलकर मनाया।
एडीसी अपराजिता ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एक मनुष्य को बेहतर मनुष्य बनाने में शिक्षा का सबसे बड़ा योगदान होता है। साक्षरता हर व्यक्ति का अधिकार है। साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारत में सर्व शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य देश के अंदर निरक्षरता को कम करना और हर व्यक्ति तक उसके अधिकार की शिक्षा पहुंचाना है। लाइब्रेरी के बनने से बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा, उनकी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी। आज यह पुस्तकालय बच्चों के लिए खोला गया है ताकि खेलकूद के साथ साथ वह पढ़ाई भी करे सके। जितना बच्चें पढ़ाई करेंगे उतना ही अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़कर ऊंचे मुकाम को हासिल करेंगे। इसलिए खेलकूद के साथ पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देने की जरुरत है।