April 22, 2025

एडीसी अपराजिता ने गांव पांवटा के सरकारी स्कूल का किया दौरा

Faridabad/Alive News: शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त ने जिले के गांव पांवटा के सरकारी स्कूल का दौरा किया। मौके पर एडीसी ने बच्चों से बात चीत कर उनके पठन-पाठन की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बेहतर शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने हेतु जर्जर या पुराने कमरों को तोड़कर नये कमरों का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करें। इसके साथ-साथ अगर अन्य कार्यों जैसे खेल, नृत्य, संगीत आदि में भी रूचि है तो उसका अभ्यास भी करें। एडीसी ने एक से पांचवी तक की कक्षा में जाकर विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी जरूरतों की समीक्षा की।

उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्कूल को हमेशा साफ सुथरा रखने के अलावा खेल मैदान को लेकर स्थल का भी निरीक्षण किया।