January 24, 2025

एक्ट्रेस सामंथा ने इंस्टाग्राम पर सांझा की पुरानी तस्वीरें

सामंथा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसमें उनकी पहली तस्वीर उस समय की है, जब वह महज 16 साल की थीं। इसके बाद उन्होंने अपने डॉगी की तस्वीरें साझा की हैं इसके साथ ही उन्होने ऑक्सीजन मास्क लगाए हुए अपनी तस्वीर साझा की है।

सामंथा रुथ प्रभु साउथ इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस हैं। सामंथा इन दिनों अपनी फिल्म शाकुंतलम और आने वाली वेब सीरीज सिटाडेल को लेकर बहुत चर्चा में हैं। तेलुगू प्रोड्यूसर चिट्टीबाबू ने भी सामंथा की फिल्म शाकुंतलम को लेकर बयान दिया था। साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस को ओल्ड कह कर तंज कसा था। इसके बाद अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसमें उनकी पहली तस्वीर उस दौरान की है, जब वह महज 16 साल की थीं। इसके बाद उन्होंने अपने डॉगी की तस्वीरें साझा की हैं और बाद में ऑक्सीजन मास्क लगाए हुए अपनी तस्वीर साझा की है।

जैसी कि एक्ट्रेस ने बीते दिनों खुलासा किया था कि वह मायोसाइटिस नामक एक बीमारी ऑटोइम्यून कंडीशन से जूझ रही है। इस समस्या से निजात पाने के लिए एक्ट्रेस हाइपरबेरिक थेरेपी लेती हैं। इस थेरेपी को लेते हुए उन्होंने इसके साथ एक तस्वीर भी साझा की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक और तस्वीर साझा की है, जिसमें लिखा है- जो यह जानकर भी पेड़ लगाता है कि वह कभी भी उस पेड़ की छाया में नहीं बैठेगा, उसने लाइफ का मीनिंग समझना शुरू कर दिया है’।

इन लाइन्स को रवींद्रनाथ टैगोर ने लिखा है। एक्ट्रेस ने तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है- एज आई सी इट।