January 24, 2025

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीबुड में 17 साल किए पूरे, शेयर की कुछ पुरानी तस्वीरें

Entertainment/Alive News : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीबुड में 17 साल का शानदार सफर पूरा किया है। उन्होंने इन दिनों अपने सुहावने सफर को याद करते हुए एक तस्वीर शेयर की है। बॉलीवुड क्वीन कंगना ने इस खास अवसर पर सुहावने सफर को याद करते हुए डायरेक्टर अनुराग बासु के साथ अपनी पुरानी यादो की एक तस्वीर शेयर की हैं। अनुराग बासु के साथ एक फोटो शेयर करते हुए कंगना ने कहा कि कैसे अनुराग अपनी मूवी लाइफ इन मेट्रो की शूटिंग के दौरान उन्हें इंस्ट्रक्शन दिया करते थे।

इसी दौरान कगंना ने अपनी फिल्म मेट्रो लाइफ के 17 साल पूरे होने पर एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी के साथ कंगना ने एक पिक्चर भी शेयर की। तस्वीर में अनुराग फिल्म के सेट पर कंगना को कुछ समझा रहे हैं। ये तस्वीर लाइफ इन ए मेट्रो के सेट की है। इस फिल्म के जरिए कंगना को अनुराग ने मौका दिया था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने शानदार कैप्शन भी दिया है।

इंस्टा स्टोरी में कंगना ने अनुराग वासु को टैग करते हुए लिखा, ’17 साल पहले 28 अप्रैल 2006 को मुझे लॉन्च करने वाले इस पागल जीनियस अनुराग वासु को धन्यवाद, ये मेट्रो सेट (2006) में उनकी और मेरी एक तस्वीर है, इस तरह उन्होंने मुझे ट्रेनिंग दी. ‘तू चुप कर’ ट्रेनिंग के दौरान उनका फेवरेट डायलॉग है. हा हा आई लव यू अनु… हर चीज के लिए धन्यवाद। उन्होंने ये भी कहा, “मुझे बताया गया था कि अभिनेत्रियों की 4-5 साल की शेल्फ लाइफ होती है.. खैर, मैंने कल फिल्म के 17 साल पूरे कर लिए हैं.’।
कंगना रनौत की पहली फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो को अनुराग बसु ने ही डायरेक्ट किया था। फिल्म में कंगना के अलावा धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, के के मेनन, शाइनी आहूजा, इरफान खान, कोंकणा सेनशर्मा और शरमन जोशी भी अहम भूमिका निभाई है। कंगना ने 2006 में आई थ्रिलर गैंगस्टर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।