January 24, 2025

अभिनेता राहुल देव ने फरीदाबाद में फर्नीचर रिटेल स्टोर का किया उद्घाटन

Faridabad/Alive News: शुक्रवार को बॉलीवुड फिल्म अभिनेता राहुल देव फरीदाबाद में एक कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। भारत की अग्रणी फर्नीचर कंपनी रॉयलोक ने आज फरीदाबाद में अपना पहला स्टोर एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के पास लॉन्च किया।

अपनी सोफा, रेक्लाइनर्स, डाइनिंग, एक्सक्लूसिव मैट्रेस्सेस, बेड, कुशन, ऑफिस और आउटडोर फ़र्नीचर की एक पूरी श्रृंखला के साथ रॉयलोक भारतीय बाज़ार में फ़र्नीचर का एक प्रमुख रिटेल ब्रांड है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राहुल देव (बॉलीवुड अभिनेता) ने स्टोर के बारे में बताते हुए कहा, “स्टोर बहुत बड़ा है और यह सभी तरह के इंपोर्टेड फर्नीचर उपलब्ध है जो स्टाइल और कम्फर्ट का एक आदर्श मेल है।

कंपनी अब अनेक प्रकार के फर्नीचर के 10,000 से अधिक विभिन्न कॉन्फ़िगरेशनों का आयात करती है। रॉयलोक के पास कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, असम एवं अन्य राज्यों में 113 से अधिक रिटेल आउटलेट, स्टॉक पॉइंट और स्ट्रेटेजिक रूप से स्थित 20 वेयरहाउस फैसिलिटी हैं।