January 24, 2025

बोर्ड परीक्षा में फर्जी खबर फैलाने वालो पर होगी कार्यवाही

New Delhi/Alive News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं बारहवीं की परीक्षाएं जारी है। इस दौरान परीक्षाओं के बारे में अफवाह व फर्जी सूचना फैलाने वाले छात्रों पर भारी पड़ सकता है। यदि कोई छात्र ऐसे मामलों में शामिल पाया गया तो बोर्ड अनुचित साधन नियमों और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करेगा। बोर्ड ने अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि वह अपने बच्चों का मार्गदर्शन करें कि वह ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल ना हो।

परीक्षाओं के दौरान बोर्ड के संज्ञान में आ रहा है कि कुछ असामाजिक तत्व पेपर लीक होने की अफवाह यूट्यूब फेसबुक ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैला रहे हैं। इसमें वह 2023 की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र होने का दावा कर रहे हैं। इसके बदले अभिभावकों से पैसे की भी मांग की जा रही है। इससे छात्रों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।

बोर्ड ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सक्रिय है। बोर्ड की ओर से दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को लगातार इस संबंध में सूचित किया जा रहा है। बोर्ड के अनुसार परीक्षाएं 5 अप्रैल तक जारी रहेंगे। परीक्षाओं की सुचारू और निष्पक्ष संचालन के लिए जरूरी है कि अभिभावकों व छात्रों को भी अलर्ट किया जाए। बोर्ड ने परीक्षाओं के दौरान इस तरह की जानकारी से बचने के लिए अलर्ट किया है।